जयपुर, 7 अप्रेल ।चूरू-दिल्ली सराय रोहिल्ला-चूरू स्पेशल ट्रेनअब डेगाना तक संचालित होगी ।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए चूरू-दिल्ली सराय रोहिल्ला-चूरू प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का विस्तार डेगाना स्टेशन तक किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि गाडी संख्या 02444, डेगाना-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 10.04.2021 से डेगाना से 12.55 बजे रवाना होकर अपने पूर्व समय पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-डेगाना प्रतिदिन स्पेषल दिनांक 10.04.2021 से दिल्ली सराय रोहिल्ला से अपने पूर्व समय पर रवाना होकर 15.30 बजे डेगाना पहुॅचेगी।