लोग है कि मानते नहीं ......


जयपुर Jaipur , 17 अप्रेल । देश भर में कोरोना की दूसरी लहर से हालात जबरदस्त खराब हो रहे है, सरकारे लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है बावजूद है कि लोग है कि मानते ही नहीं .....। आखिर कैसे हारेगा कोरोना 

  राजस्थान में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 50,000 हजार से पार हो गई है ,कल ही 7359 नए मरीज चिन्हित किये गये है । राज्य सरकार ने कल शाम 5 बजे से दो दिन का वीेकेंड कफर्यू लागू किया है बाजार बंद है लेकिन लोगों का बेवजह घर से निकलने का सिलसिला शुरू है । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlotने कल ही प्रदेशवासियों से सरकार के दिशा निर्देशों की कडाई से पालना करने की अपील की है । लेकिन लोग है कि मानते ही नहीं ।

  देश भर में कोरोना के बढते रोगियों की वजह से हालात विकराल रूप धारण कर रहा है , रोगियों की संख्या निरन्तर बढती जा रही है ऐसे हालात तो कोरोना की पहली लहर में भी नजर नहीं आये जिस तेजी से रोगी दूसरी लहर में बढे है ।

    कल शाम से शुरू हुए वीकेंड कफर्यू में लोगों ने जरूरी वस्तुओं की खरीद के फेर में बाजार में भगदड का माहौल बन गया था लेकिन आज मीडिया में वीकेंड कफर्यू को लेकर विस्तृत गाइड लाइन छाया होने से प्रदेशवासियों के चेहरों से खादय सामग्री की खरीद को लेकर उभरी चिन्ता की लकीरे साफ हो गई ।

    राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों से जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की है बावजूद लोग मोनिंग भ्रमण वो भी बच्चों के साथ ओर बिना मास्क के  चहल कदमी कर रहे है ,पार्को में  लोग समूह में भ्रमण कर रहे है ,गप्प लगा रहे है , आखिर कैसे रूकेगा कोरोना ।  कोरोना को हरा कर फिर से जन जीवन जन सामान्य बनाने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों की कडाई से पालना करनी होगी । हर पल कीमती है इसे गंवाये नहीं , स्वंय और अपने आस पास के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए दिये गये दिशा निर्देशों की कडाई से पालना करके ही स्वंय को अपने परिजनों को इस बीमारी से बचा पायेंगे ।फोटो साभार पत्रिका