लापरवाहों की खैर नहींः1900 लोेगों को किया क्वारंटीन


जयपुर 4 मई। राजस्थान में कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी करने वाले लापरवाहों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है ।


पुलिस महानिदेशक श्री एमण्एलण् लाठर ने बताया कि 3 मई को राज्य में अनावश्यक खुले में घूमकर संकर््रमण फैलाने वाले 1900 व्यक्तियों को निरूद्ध कर उन्हें संस्थागत क्वारन्टीन किया गया है।




उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटों में बिना मास्क के घर से निकलने वाले अथवा मास्क को मुंह एवं नाक पर ठीक प्रकार से नहीं लगाने वाले 2701 व्यक्तियों के विरूद्ध महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

 पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले 2120 व्यक्तियों एवं संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सामाजिक दूरी संधारित नहीं करने वाले 26840 व्यक्तियों के विरूद्ध जुमाने की कार्यवाही की गई हैं।