जयपुर Jaipur ,1 मई । देशभर में कोरोना Corona महामारी की दूसरी लहर को लेकर हाहाॅकार मचा हुआ है , राजस्थान Rajasthan इससे अछूता नहीं है
राज्य सरकार State Government अपने सीमित संसाधनों और Chief Minister मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot अपने निजी personal और राजनीतिक political सम्पर्क contacts का इस्तमाल कर प्रदेश को कोविड की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हुए है। बावजूद हालात बद से बदतर होते जा रहे है ।
कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह का कहर ढाया है उससे हर व्यक्ति अत्यधिक चिन्तित, डरा हुआ है, फोन की घंटी बजते ही चिन्ताओं की लकीरे ललाट पर तैर जाती है । स्थिति बडी भयावह बनती जा रही है ।
राज्य सरकार Congress Government अपने दम पर महामारी से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है केन्द्र Center Government भी सहयोग कर रहा है । केन्द्र राज्य को मदद कर रहा है लेकिन यह मांग से अत्यधिक कम है । मेडिकल आक्सीजन Medical Oxygen और रेमडसीवर इंजेक्शन Remedciver Injection मांग Demand के अनुरूप काफी कम मिल रहे है ।
प्रदेश की यह स्थिति होने पर भाजपा संासदों को प्रदेश सरकार की मदद करनी चाहिए लेकिन लोकसभा सांसद BJP Member of parliament मौन व्रत silent लिए हुए है । माननीय सांसदों का मौनव्रत राज्य सरकार पर कोरोना की विफलता को लेकर या केन्द्र सरकार पर लगे आरोपों का प्रतिकार करने पर टूटता है ।
प्रदेश के भाजपा सांसदों:कोटा सांसद को छोडकरः ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह या अन्य स्तर पर प्रदेश को कोरोना से निपटने में सहयोग करने की संयुक्त रूप से मांग तक नहीं की ।भाजपा सांसदों को केन्द्र की अपनी पार्टी की सरकार से प्रदेश को हर संभव मदद दिलवाने में आगे आना चाहिए था लेकिन राजनीतिक कारणों से मौन है ।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार की मदद के लिए कोटा संासद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडलाLok Sabha Speaker Om Birla द्वारा उठाये गये कदम स्वागत योग्य है। ओम बिडलाप्रदेश में कोरोना की स्थिति और संसाधन को लेकर सतर्क है । केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों से बातचीत कर प्रदेश को कोरोना माहामरी से निपटने में अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध करवाने पर अपना ध्यान केन्द्रित किये हुए है ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत कर राज्य की मदद करने का आग्रह किया जिसके अनुकूल परिणाम सामने आये है ।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली गये मंत्रिमंडल समूह नेे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला से भेट कर प्रदेश की स्थिति की जानकारी दी। बिडला ने मंत्रिमंडल समूह सदस्यों से विस्तार से बातचीत dj सम्बधित केन्द्रीय मंत्रियों से वर्चुअल बैठक करवाने में भी अहम भूमिका निभायी ।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राजस्थान से शामिल Gajendra Singh Shekhawat, गजेन्द्र सिंह शेखावत ,Arjun Ram Meghwal,अर्जुन राम मेघवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Prime Minister Narendra Modiसे निकटता के कारण प्रदेश को अधिक मदद दिलवा पाने में समर्थ है लेकिन राजनीति के कारण मदद दिलवाने के बजाण् प्रदेश सरकार पर दोषारोपण पर समय लगा रहे है ।
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और अुर्जन राम मेघवाल को प्रदेश की स्थिति को देखते हुए राजनीति को भूलकर प्रदेश को हर संभव मदद दिलवाने के प्रयास करने चाहिए ।केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कैलाश चैधरी केन्द्र सरकार पर हो रहे राजनीतिक हमलों के बचाव में अपने स्तर पर लगे हुए है ।
BJP state president Dr. Satish Poonia भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनिया ने कहा कि केन्द्र सरकार राजस्थान को कोरोना से निपटने में भरपूर मदद कर रही है ,राज्य दी गई मदद का इस्तमाल नहीं कर पा रही है और अपनी खामियां केन्द्र सरकार पर थोप रही है यह उचित नहीं है ।
यह समय आरोप प्रत्यारोप का नहीं बल्कि संकट में पडे और भंयकर परेशानियों से गुजर रहे लोगों को राहत देने का समय है । अस्पतालों में आक्सीजन की उम्मीद में सांसे टूट रही है, किसी के सिर सेे माता पिता का साया उठ गया तो किसी के सिर से भाई बहन का।
यह समय आरोप प्रत्यारोप का नहीं बल्कि संकट में पडे और भंयकर परेशानियों से गुजर रहे लोगों को राहत देने का समय है । अस्पतालों में आक्सीजन की उम्मीद में सांसे टूट रही है, किसी के सिर सेे माता पिता का साया उठ गया तो किसी के सिर से भाई बहन का।
कोरोना महामारी के इस दौर में भाजपा सांसदों को अपनी ताकत का इस्तमाल प्रदेश को कोरोना से निपटने के लिए केन्द्र से कैसे अधिक से अधिक मदद मिले । ताकि प्रदेशवासियों में डर का माहौल दूर हो और प्रभावित लोग भी जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौटे ।