मुख्यमंत्री जन्म दिन नहीं मनायेंगे ।

 


जयपुरJaipur , 2 मई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot ने कोविड.19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण 3 मई ;सोमवार को जन्मदिन Birthday नहीं मनानेnot celebrateका निर्णय किया है।

गहलोत ने कहा कोरोना Corona संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण पूरा प्रदेश मुश्किल दौर से गुजर रहा है।
राजस्थान की जनता ने मुझे हमेशा ही भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है। यही मेरी पूंजी है। जिनके परिजन इस घातक कोरोना के शिकार हुए हैं मेरे पास शब्द नहीं हैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिएएसंकट की घड़ी में मैं स्वयं एवं पूरी राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस वैश्विक आपदा से निपटने में आगे भी सभी का सहयोग यूंही मिलता रहेगा।