रेल यात्री ध्यान दे ।



उदयपुर, 5 मई । कोविड-19 की परिस्थितियों तथा कम यात्री भार के कारण उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेषल रेलसेवा रदद की जा रही है ।


उत्तर पष्चिम रेलवे  के अनुसार गाडी सं. 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेषलसेवा 7 मई से और गाडी सं. 02993, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेषल 8 मई सेसे आगामी आदेष तक रदद रहेगी ।