विवाह एवं अन्य समारोह को अभी स्थगित कर दे ।मुख्यमंत्री

 


जयपुर, 8 मई। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण के तेजी से बढने पर चिन्ता जताते हुए प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे विवाह एवं अन्य समारोह को अभी स्थगित कर दे  ।

  कोरोना संक्रमण की वजह से कोरनटाईन में रहते हुए मुख्यमंत्री ने कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश की कोरोना की स्थिति की मंत्रिमंडल सहयोगियों एवं अधिकारियों से समीक्षा की । मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी समारोह से अधिक जरूरी लोगों का जीवन बचाना है। ऐसे में मेरा सभी से अनुरोध है कि वे विवाह आदि समारोह को अभी स्थगित कर दें। क्योंकि संक्रमण के बढ़ने के पीछे एक बड़ा कारण ऐसे कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ एकत्रित होना भी रहा है। 


  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों एवं युवाओं में भी काफी तेजी से फैल रहा है। मृत्यु की दर भी पहली लहर के मुकाबले बहुत अधिक है। विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। 


मुख्यमंत्री ने  कोविड रोगियों से उपचार के लिए तय की गई दरों से अधिक नहीं वसूलें इसके लिए निजी अस्पतालों पर करीबी नजर रखने के निर्देश दिए है ।