कृषि भूमि पर आॅक्सीजन प्लांट लगाने वालों के लिए खुशखबरी


जयपुर, 6 मई। कोविड-19 महामारी के संक्रमण में प्रसार के दृष्टिगत प्रदेश में मेडिकल आॅक्सीजन गैस की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि भूमि पर आॅक्सीजन प्लांट लगाने के लिए लीज राशि में शत-प्रतिशत छूट देकर निःशुल्क भू-उपयोग रूपातंरण किया जायेगा ।

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह निर्णय लिया है ।जिला मुख्यालयों एवं अन्य शहरों में स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा अपने संसाधनों अथवा निजी संस्थाओं के माध्यम से आॅक्सीजन गैस संयत्र स्थापित किए जाने हैं। ऐसे में, राजस्थान नगरीय क्षेत्र (कृषि भूमि का गैर कृषि प्रयोजन के लिए उपयोग की अनुज्ञा और आवंटन) नियम 2012 के तहत भू-उपयोग रूपातंरण के लिए देय प्रीमियम एवं लीज राशि में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।