भाजपा कमजोर , मुख्यमंत्री ओर अधिक मजबूत ।

 


जयपुर Jaipur , 2 मई । राजस्थान की तीन विधान सभा सीटों के उपचुनाव By elaction के आज घोषित नतीजों ने साफ कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी BJP प्रदेश में कमजोर हुई है वहीं कांग्रेस Congress ओर अधिक मजबूत Strong हुई है

यंू तो भाजपा तीन में से राजसमंद Rajsamand विधान सभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है लेकिन इस सीट पर जीत के अंतर ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा आन्तरिक तौर पर इस निर्वाचन क्षेत्र में कमजोर हुई है ।
चुनाव दौरान के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के महाराणा प्रताप को लेकर निकले बोल और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुप्पी ने भी भाजपा को इस स्तर पर पहुंचाने में मदद की है ।

राजसंमद सीट से भाजपा की कददावर नेता स्व किरण माहेश्वरी की अपने निर्वाचन क्षेत्र में पूरी पकड होने का फायदा उनकी पुत्री दीप्ति माहेश्वरी DEEPTI KIRAN MAHESHWARI को मिलना तय था बावजूद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के बोल और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुनाव से दूरी के कारण दीप्ति के नये राजनीतिक केरियर पर प्रश्नचिन्ह लगा था लेकिन मतदाताओं ने दीप्ति माहेश्वरी को साढे तीन हजार से अधिक मतों से जीता कर विधान सभा में पहुंचा दिया ।

कांग्रेस के तनसुख बोहरा TANSUKH BOHARA नया चेहरा होने के बावजूद 63 हजार 45 मत लेकर अच्छी टक्कर देने में कामयाब हो गये । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार1427 मत लेकर भाजपा की जीत के अंतर को कम करने का काम किया ।
रालप के उम्मीदवार के कारण तथा Leader of Opposition Gulab Chand Kataria नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के महाराणा प्रताप Maharana Pratap को लेकर की गई टिप्पणी से दीप्ति माहेश्वरी की जीत को लेकर सवालिया निशान लग रहा था । बावजूद माहेश्वरी ने जीत कर एक सीट भाजपा के खाते में लाने में कामयाब रहीं ।

कांग्रेस ने सुजानगढ और सहाडा विधान सभा सीट पर भाजपा को कडी शिकस्त दी । सुजानगढ में तो भाजपा प्रत्याक्षी KHEMARAM खेमा राम मेघवाल तीसरे स्थान पर पहुंच गये । सुजानगढ Sujangarh सीट पर सुजानगढ सीट पर स्व मास्टर भंवर लाल मेघवाल के पुत्र मनोज कुमार MANOJ KUMAR 37 हजार 151 मत लेकर चुनाव जीते । भाजपा के खेमा राममेघवाल 20 हजार 46 मत लेकर तीसरे स्थान पर और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी Rashtriya Loktantrik Party के सीताराम 21 हजार 925 मत लेकर दूसरे स्थान पर ठहरे ।
कमाबेश यहीं स्थिति सहाडा में हुई जंहा कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री देवी ने 38 हजार 655 मत लेकर भाजपा के डा रतन लाल जाट को पराजित किया । भाजपा उम्मीदवार को 20 हजार 567 मतों पर संतोष करना पडा । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बद्री लाल 5 हजार 294 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे ।

तीन विधान सभा उप चुनाव के घोषित नतीजों को देखते हुए भाजपा में संगठनात्मक स्तर पर आन्तरिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू होगा जिसकी आवाज बाहर भी सुनायी देगी । कांग्रेस ने भाजपा को पटकनी देकर अच्छा राजनीतिक जवाब दिया है । Chief Minister Ashok Gehlot मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीतिक दृष्टि से ओर अधिक मजबूत हुए है ।
चुनाव नतीजों को लेकर भाजपा उच्चकमान के सामने BJP State President Dr. Satish Pooniaप्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनिया की पेशी होना तय है । भाजपा की हार के लिए प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को कारण गिनाने होंगे ।