जयपुर,7 मई । जयपुर आयुक्तालय पुलिस ने रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में आज एक डाक्टर समेत दो दलालों को गिरफतार किया ।
पुलिस उपायुक्त उत्तर पारिस देशमुख के अनुसार रेमडिसिवर इंजेक्शन को साठ हजार रूपये में बेचते हुए मानसरोवर अग्रवाल फार्म निवासी डा अमित कुमार सेठी, सवाई मान सिंहअस्पताल में वार्ड ब्यायअभिजित सैन और एक अन्य आरोपी छोटू लाल सैनी को गिरफतार किया है ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।